बॉलीवुड की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण ने एशिया की ‘सेक्सिएस्ट एशियाई महिला’ के रूप में अपनी जगह फिर से बना ली है. तीन साल में दूसरी बार दीपिका ब्रिटेन स्थित समाचार पत्र ‘ईस्टर्न आई’ द्वारा प्रकाशित खिताब अपने नाम करने में सफल रही है.
बता दे कि इस साल धमाकेदार शुरुआत करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के संग अपनी शादी के साथ संपूर्ण देश को एक बार फिर अपना दीवाना बना लिया है. वहीं बुधवार को ही जारी हुई 50 मोस्ट सेक्सिएस्ट एशियन वुमन का 2018 का खिताब हासिल करने में भी सफल रहीं. बता दें कि इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा को दूसरा स्थान मिला है. लास्ट ईयर इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने बाजी मारी थी. पिछले साल दीपिका पादुकोण ने 70 करोड़ की कमाई करते हुए 2017 की लिस्ट में छठवें नंबर पर जगह बनाई थी.
वहीं पिछली बार की तरह इस बार भी निया शर्मा तीसरे स्थान पर है. चौथे नंबर पर है माहिरा खान.शिवांगी जोशी यानी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि नायरा पिछले साल जहां नंबर 16 पर थीं, वह इस बार नंबर 5 पर आ गई हैं. हिना खान की बात की जाए तो वह इस साल सबसे अधिक अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में रही.
Disha News India Hindi News Portal