लखनऊ। राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा और केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार से काफी नाराज चल रहे साधु संतों को मनाने के लिए ऐन लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल योगी सरकार ने निराश्रित बुजुर्गों, निराश्रित महिलाओं व निराश्रित दिव्यांगों को हर महीने पांच सौ रुपये पेंशन देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि इस योजना में साधु-संतों का खास खयाल रखा जाएगा। इन लोगों को चिह्ननित करने के लिए 30 जनवरी तक प्रदेश में जगह-जगह कैंप लगाए जाएंगे। कहा जा रहा है कि राम मंदिर बनने पर सरकार की तरफ से कोई निर्णय न होने से नाराज साधु-संतों को मनाने के लिए योगी सरकार ने ये फैसला किया है।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि राम मंदिर मामला कोर्ट में है। कोर्ट से कोई निर्णय होने के बाद ही सरकार इस पर फैसला लेगी। प्रधानमंत्री के इस बयान पर साधु-संतों ने नाराजगी जताई थी। पेंशन देने की घोषणा करना साधु-संतों को मनाने की कोशिश करने के तौर पर देखा जा रहा है।
Disha News India Hindi News Portal