लखनऊ। तीर्थ राज प्रयाग में जारी भवय कुंभ में जहां देश विदेश की तमाम आम-ओ-खास हस्तियों के आने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज कुंभ मेले की भव्यता देखने प्रयागराज पहुंचे योग गुरू बाबा राम देव ने देश के सर्वोच्च पुरस्कार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
गौरतलब है उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 70 वर्षों में, एक भी संन्यासी को भारत रत्न नहीं दिया गया, चाहे वह महर्षि दयानंद सरस्वती हों या स्वामी विवेकानंद, शिवकुमार स्वामी जी। इन सभी संतों ने इतना योगदान दिया है कि, उन्हें भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बावजूद इसके आज तक किसी सन्यासी को भारत रत्न क्यों नहीं मिला? मदर टरेसा को दे सकते हैं क्योंकि वो ईसाई हैं लेकिन सन्यासी को नहीं दे सकते हैं क्योंकि वो हिंदू हैं। हिंदू होना गुनाह है इस देश में?
Disha News India Hindi News Portal