लखनऊ! जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जवानों की शहादत पर जहां पूरे देश के लोगों में दुख और गुस्सा है, वहीं उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक युवक ने इस कायराना हरकत को जायज ठहराल है. उसने शहीदों के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी की. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद ओसामा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
शुक्रवार को मोहम्मद ओसामा ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट की. उसने लिखा, ‘एक सच्ची बात बताऊं, ये वही जवान लोग मरे हैं जो कश्मीर में मुसलमान भाई और बहनों की इज्जत उछालकर मार देते थे. मुझे थोड़ा सा भी अफसोस नहीं है. पाकिस्तान वालों ने जो किया, सही किया. ये करें तो सही, पाकिस्तान वाले करें तो गलत.’
मऊ पुलिस ने बताया को मोहम्मद ओसामा इम्तियाज का पुत्र है. वह मऊ के मदनपुरा थाना क्षेत्र के दक्षिणटोला का रहने वाला है. उसके खिलाफ आईपीसी और आईटी ऐक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने उसे देर रात गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Disha News India Hindi News Portal