नई दिल्ली। अगर आप मोबाइल को चार्जिंग पर लगाए हुए इस्तेमाल करने के आदी हैं तो कृपया सावधन हो जाऐं कहीं ऐसा न हो कि इससे आपकी जान पर बन आए। दरअसल मध्य प्रदेश के उमरिया स्थित कौडियां के जत्रा टोला आदिवासी मोहल्ले में मोबाइल फटने से एक युवक का हाथ का पंजा उड़ गया।
बताया जाता है कि युवक मोबाइल को चार्जिंग में लगाकर बात कर रहा था। इस दौरान मोबाइल अचानक से फट गया। धमाका इतनी जोर का था कि युवक रामचरित कोल का पंजा उसी वक्त उड़ गया। युवक के चेहरे और छाती पर भी गंभीर चोटें आई हैं। जिसके बाद घबराए घर वाले रामचरित को तुरंत अस्पताल लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जबलपुर रेफर कर दिया। पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।
Disha News India Hindi News Portal