नई दिल्ली! उत्तर प्रदेश के नोएडा में जेवर थाना क्षेत्र में रहने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा को 4 छात्रों ने एक घर में बंधक बना लिया और उसके साथ दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने मारपीट करने के बाद कथित तौर पर जबरन बलात्कार किया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि पीड़िता एक स्कूल में नौवी कक्षा में पढ़ती है. उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह अपने घर लौट रही थी. तभी उसी के स्कूल में पढ़ने वाले चार छात्रों ने उसे एक कमरे में जबरन बंधक बना लिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि उसी के स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने उसके साथ मारपीट की और बलात्कार किया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
Disha News India Hindi News Portal