नयी दिल्ली! भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तरप्रदेश में अमेठी लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कराने के लिए अमेठी के लोगों का आभार व्यक्त किया है. श्रीमती ईरानी ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा,“एक नयी सुबह अमेठी के लिए, एक नया संकल्प. धन्यवाद अमेठी. शत शत नमन.
आपने विकास पर विश्वास जताया, कमल का फूल खिलाया. अमेठी का आभार.” श्रीमती ईरानी ने उत्तर प्रदेश में गांधी परिवार की परंपरागत अमेठी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पराजित किया है. पिछले लोकसभा चुनावों में श्रीमती ईरानी इस सीट पर हार गयी थी. श्री गांधी ने भी अमेठी सीट पर अपनी हार स्वीकार करते हुए श्रीमती ईरानी को जीत की बधाई दी है. भाजपा नेता ने इस ऐतिहासिक जीत से उत्साहित होकर गुरुवार को प्रसिद्ध शायर दुष्यंत कुमार की इन पंक्तियों का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, “कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता.” इसकी अगली पंक्ति है, “एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों.”
Disha News India Hindi News Portal