Saturday , December 6 2025
Breaking News

कैटरीना कैफ को पिछाड़ हिना खान ने हासिल किया सेक्सिएस्ट एशियन वुमन में तीसरा

Share this

टीवी का जाना-पहचाना चेहरा और कसौटी जिंदगी 2 की कोमोलिका, हिना खान ने सेक्सिएस्ट एशियन वुमन 2019 में तीसरा स्थान हासिल किया है. इन्होंने कैटरीना कैफ को भी पिछाड़ दिया है. हिना खान ने अपनी मेहनत के दम पर ये पहचान बनाई है. ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा से अपनी पहचान बनाने वाली हिना के सिर एक और ताज सज गया है. 

यूके बेस्ड वीकली मैग्जीन में हिना खान ने तीसरी सेक्सिएस्ट एशियन वुमन का खिताब जीता है. इसमें पहले नंबर पर आलिया भट्ट और दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण हैं. 

आपको बता दें कि हिना खान ने अपने काम और मेहनत से बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को भी पीछे छोड़ दिया है. जानें इस लिस्ट में कौन किस नंबर पर है… 

Share this
Translate »