मऊ. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहा बवाल मऊ तक पहुंच गया. सोमवार की शाम शहर में हजारों की संख्या में युवक सड़क पर उतर गए. मिर्जाहादी पुरा चौक पर सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो विवाद बढ़ने लगा. कई वाहनों में तोड़फोड़ के बाद आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस के बल प्रयोग पर पथराव शुरू कर दिया गया. पुलिस ने पहले लाठीचार्ज फिर आंसू गैस के गोले छोड़कर लोगों को खदेड़ने की कोशिश की. इसके बाद भी पथराव जारी रहने पर पुलिस ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी.
भीड़ ने दक्षिणटोला थाने में घुसकर वहां खड़े वाहनों और सामानों को आग के हवाले कर दिया. यहां रखे असलहों को भी लूटने की कोशिश की गई. पुलिस ने फायरिंग कर भीड़ को खदेड़ा. डीएम-एसपी समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई. पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अगले आदेश तक स्कूल कालेजों को भी बंद करने की घोषणा कर दी गई है.
Disha News India Hindi News Portal