मुंबई. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार पर एक बार फिर खतरे का बादल मंडराने लगा है. मुख्यमंत्री द्वारा भीमा कोरेगांव मामले को एनआईए को सौंपे जाने के बाद से ही सहयोगी दल एनसीपी नाराज चल रही है.
खबर है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को सरकार में शामिल अपने सभी मंत्रियों की बैठक बुलायी है. कयास लगाया जा रहा है कि कल शरद पवार सरकार पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
वहीं भीमा कोरेगांव मामले को सरकार द्वारा एनआईए को सौंपने की निर्णय का भाजपा ने स्वागत किया है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने इसको लेकर उद्धव ठाकरे को धनयवाद दिया है.
Disha News India Hindi News Portal