देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसे लेकर देशवासियों के मन में अनेक आशंकायें है. इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच उनका यह संबोधन होगा. वह इस जानलेवा वायरस को खत्म करने की कोशिशों पर देश से चर्चा करेंगे. देश में कोरोना वायरस के अब तक 151 मामले सामने आए हैं. तीन लोगों की इससे मौत हो चुकी है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च को रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे, जिसमें वह कोरोना वायरस को लेकर मुद्दों और इससे निपटने को लेकर प्रयासों पर बात करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी प्रयासों की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें भारत की तैयारियों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई.
Disha News India Hindi News Portal