नई दिल्ली. इटली में फंसे भारतीय छात्रों को लेने गया एयर इंडिया विशेष विमान दिल्ली वापस आ गया है. इस फ्लाइट से 263 छात्रों को वापस लाया गया है. इटली की राजधानी रोम में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर शनिवार को 12 क्रू मेंबर्स के साथ एक बोइंग 777 को रवाना किया गया था. इटली से आज दिल्ली लाए गए 263 भारतीय नागरिकों को आईटीबीपी कैंप लाया गया.
यहां सभी को क्वारंटाइन किया गया. बताया जा रहा है कि इटली में अभी भी 500 से अधिक फंसे हुए लोगों के मौजूद होने का अनुमान है. जिसके चलते केंद्र सरकार को दूसरी फ्लाइट भेजने की आवश्यकता पड़ सकती है.
अब इन छात्रों की सुरक्षा जांच के बाद इनके सैंपल लिए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि इटली मेंकोरोना का खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है. इटली में जहां 53 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस से 4825 लोगों की मौत हो चुकी है.
Disha News India Hindi News Portal