वॉशिंगटन. कोरोना के कारण दुनिया की लगभग एक अरब आबादी लॉक डाउन जैसी स्थिति में रहने को मजबूर हो गई है. पूरे विश्व में इस वक्त 13000 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है. दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या 3 लाख तक पहुंच गई है. 35 देशों में लॉकडाउन की स्थिति है. कोरोना से इटली में स्थिति सबसे खराब है, यहां पर 4800 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.
इटली में प्रधानमंत्री कोंते ने संक्रमण रोकने के लिए सभी गैर जरूरी फैक्ट्रियों को बंद कर दिया है. 60 मिलियन की आबादी वाला इटली अब कोरोना का केंद्र बन गया है. इस वक्त इटली में चीन और ईरान से ज्यादा मौतें हुई है. इटली में बीते 24 घंटों में 793 लोगों की मौत हुई है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने को कहा है. उन्होंने कहा कि ये साझा संघर्षों का दौर है.
Disha News India Hindi News Portal