नई दिल्ली. देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मोदी सरकार सख्त कदम उठा रही है. इसी को लेकर सरकार ने 11 कमेटियों का गठन किया है. इस कमेटी की जिम्मेदारी कोरोना के कारण आई आपातकाल जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी का खाका खींचना है. गृह मंत्रालय की ओर से रविवार को इन कमेटियों का गठन किया गया.
इन कमेटियों में मोदी सरकार के सीनियर अफसरों को शामिल किया गया है. पहली कमेटी मेडिकल इमरजेंसी मैनेजमेंट प्लान के लिए बनाई गई है. इस कमेटी का अध्यक्ष नीति आयोग के सदस्य डॉ वी. पॉल को बनाया गया है.
इसके अलावा हॉस्पिटल, आइसोलेशन और क्वारनटीन की उपलब्धता और बीमारी की निगरानी, टेस्टिंग और क्रिटिकल केयर ट्रेनिंग, मेडिकल इक्पिमेंट, लोगों तक खाना और दवाई की सुविधा, प्राइवेट सेक्टर व एनजीओ के साथ को-आर्डिनेशन और लॉकडाउन को लेकर कमेटियां बनाई गई हैं.
Disha News India Hindi News Portal