मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर कहा है, यूपी में दूसरे राज्यों की पूरी हिफाजत रखी जा रही है। अन्य राज्य अपने यहां उत्तर प्रदेश के लोगों का वह भी ख्याल रखें।
सीएम ने हिंदी भाषी राज्यों को हिंदी में तथा गैर हिंदी भाषी राज्यों के मुख्यमंत्री को अंग्रेजी में पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि आपदा के वक़्त में उत्तर प्रदेश की भूमि पर जहां के भी नागरिक हैं उन सबकी सुविधाओं का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है, हम उनकी हिफ़ाज़त कर रहे हैं, हमें इस आपदा से मिलकर लड़ना है। मुख्यमंत्री ने अपनी चिट्ठी में बाक़ी राज्यों की सरकारों से अपील की है कि वे उनके राज्यों में रह रहे उत्तर प्रदेश के निवासियों की भी देखरेख करें और उनकी हिफ़ाज़त करें। हाल में केरल समेत कुछ राज्यों से वहां कार्यरत यूपी के कामगार वहां से अपने राज्य लौटने की तैयारी में हैं। इन्हें वही रोकने के लिये मुख्यमंत्री ने नोडल अधिकारी भेजे हैं और वहां के अधिकारियों से तालमेल रखें हैं।
Disha News India Hindi News Portal