लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के प्रसार पर पूरी तरह काबू पाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार 8 अप्रैल को बड़ा फैसला किया. योगी सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने तक प्रदेश के 15 जिलों को सील करने का निर्णय लिया है.
इसका मतलब यह हुआ कि इस दौरान लोग खरीदारी करने के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे. जरूरी सेवाओं के लिए उन्हें होम डिलीवरी पर निर्भर रहना होगा. राज्य के 15 जिलों जो पूरी तरह सील होंगे, उनमें गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, महाराजगंज, बुलंदशहर, सीतापुर, कानपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर और बस्ती शामिल हैं.
Disha News India Hindi News Portal