नई दिल्ली. दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैला रहा है और अब तक दुनियाभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में संक्रमण के अबतक 3064,225 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 211,537 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण से 922,387 लोग स्वस्थ भी हुये हैं.
दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है. पूरी दुनिया कु मुकाबले में अकेले अमेरिका में कोरोना वायरस के 32 प्रतिशत के लगभग मरीज हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अबतक 10 लाख 10 हजार 356 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 56 हजार 797 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में एक लाख 38 हजार 990 लोग ठीक भी हुए हैं.
अमेरिका के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर स्पेन है, जहां अबतक दो लाख 29 हजार 422 लोग संक्रमित हुये हैं. वहीं 23 हजार 511 लोगों की मौत हुई है. स्पेन के बाद तीसरे नंबर पर इटली है, जहां एक लाख 99,414 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हुये हैं. यहां अबतक 26 हजार 977 लोगों की मौत हो चुकी है.
Disha News India Hindi News Portal