गुवाहटी. देश मेंं कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच एक नये खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है. देश में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का पहला मामला असम में सामने आया है. असम सरकार ने रविवार को कहा कि राज्य में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का पहला मामला पाया गया है और इससे 306 गांवों में 2,500 से अधिक सूअर मारे जा चुके हैं.
विशेषज्ञों के अनुसार यह आसानी से इंसानों तक भी पहुंच सकता है. चीन में यह प्रकोप पहले से ही चल रहा है, जिस कारण वहां के करीब 40 प्रतिशत सूअरों का सफाया हो चुका है. शुरुआत में खुले घूम रहे सूअर ही इसकी चपेट में आए, लेकिन बाद में यह फार्म तक पहुंच गया.
असम के पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से मंजूरी होने के बाद भी तुरंत सूअरों को मारने के बजाय इस घातक संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कोई अन्य रास्ता अपनाएगी. बोरा ने बताया कि इस बीमारी का कोरोना से कोई लेना-देना नहीं है. फिलहाल मंत्री का कहना है कि यह इंसानों तक नहीं पहुंच सकता. फिलहाल उस जगहों के सूअरों को खाने में खतरा नहीं है जहां यह इंफेक्शन नहीं है.
Disha News India Hindi News Portal