अहमदाबाद. मशहूर एस्ट्रोलॉजर (ज्योतिष) बेजान दारूवाला का 89 वर्ष की आयु में अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. कोरोनावायरस संक्रमण के चलते उनकी मौत हुई है. हालांकि, उनके बेटे ने इस बात से इनकार किया है. बेजान दारूवाला के बेटे नास्तुर दारूवाला ने कहा कि निमोनिया और ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मृत्यु हुई.
कोविड के लिए यह कहा था- यह कोरोना के लिए कठिन समय होगा
बेजान दारूवाला पूरी दुनिया में अपनी भविष्यवाणियों के लिए मशहूर थे. जब भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोनासंक्रमण फैल रहा था, तब उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि कोरोना के लिए अब एक कठिन समय होगा. दारुवाला गणेश के भक्त थे. उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले हैं.
Disha News India Hindi News Portal