पेइचिंग. लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच तनाव व्याप्त है. इसी तनाव के बीच आज चीन ने नई गीदड़भभकी दी है. चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत के सैनिकों ने आम सहमति को तोड़ा.
हुआ चुनयिंग ने कहा कि भारत वर्तमान स्थिति को गलत न समझे या अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता को सुरक्षित रखने की दृढ़ इच्छाशक्ति को कम न आंके. चुनयिंग ने कहा कि भारत के अग्रिम पंक्ति के सैनिकों ने आम सहमति को तोड़ा और वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार किया. साथ ही चीनी सेना के अधिकारियों और जवानों को भड़काया. इसके लिए उन्होंने हाथापाई से शुरुआत की, जो बाद में हिंसक झड़प में तब्दील हो गई.
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवान यदि पीएलए के सैनिकों पर हमला नहीं करते तो दोनों तरफ के जवानों की जान नहीं जाती. इसके साथ ही प्रवक्ता ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि भारत विद्यमान स्थिति को लेकर भ्रम में न रहे और ना ही अपनी भौगोलिक सीमा और इलाकों के लिए चीन की नीति को हल्के में ले. इसके परिणाम दोनों देशों के परस्पर संबंधों पर अच्छे नहीं होंगे. प्रवक्ता ने कहा कि भारत वर्तमान स्थिति को गलत न समझे या अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता को सुरक्षित रखने की दृढ़ इच्छाशक्ति को कम न आंके.
Disha News India Hindi News Portal