भोपाल. मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट की आज शुक्रवार 10 जुलाई को जुबान फिसल गई और अपनी नई पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,, मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कलंक बता दिया.
दरअसल सिलावट कांग्रेस से भाजपा में आए हैं. वे अपनी तीस साल की राजनीति में इन्हीं भाजपा नेताओं के खिलाफ बोलते रहे हैं. उज्जैन में विकास दुबे की गिरफ्तारी और आज उसके एनकाउंटर पर पूछे सवाल पर उन्होंने अपनी पार्टी भाजपा के नेताओं को कलंक बता दिया. मंत्री तुलसी सिलावट के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी चटखारे ले रही है. उनके नेता कह रहे हैं कि तुलसी सिलावट भले ही भाजपा में चले गये हैं, लेकिन उनके जुबां से हकीकत बयां हो ही रही है.
Disha News India Hindi News Portal