नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक(SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए काफी राहत भरी खबर दी है. बैंक ने ट्वीट के जरिए बचत खाताधारकों को सूचित किया है कि वह सेविंग बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर ग्राहकों से किसी तरह का शुल्क नहीं वसूलेगा. बैंक ने इसके साथ ही SMS चार्ज को भी माफ करने की जानकारी दी है. बैंक ने कहा है कि सभी तरह के बचत खाता पर शुल्क माफ है. बैंक की ओर से दिया गया यह स्पष्टीकरण बहुत अहम है क्योंकि बैंक ऐसे ग्राहकों को ही एक सीमा से अधिक बार निशुल्क एटीएम लेनदेन की सुविधा देता है, जिनके अकाउंट में एक लाख रुपये से अधिक राशि जमा हो.
स्टेट बैंक ने ट्वीट कर कहा है, ‘SBI के सेविंग अकाउंटहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है! अब आपको एसएमएस सेवा और मासिक औसत बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा.
Disha News India Hindi News Portal