नई दिल्ली. पूरे भारत में आज गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. देश के अलग अलग हिस्से में ध्वाजारोहण हो रहा है. साथ ही राजपथ पर परेड भी होनी है. इसके साथ ही लद्दाख में स्थित ऊंची पर्वत चोटियों पर तैनात इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों ने भी गणतंत्र दिवस मनाया.
आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख में स्थित एक जमी हुई झील के ऊपर हाथ में तिरंगा लेकर मार्च भी किया. आईटीबीपी के जवान चीन से लगी सीमा की रखवाली के लिए बेहद कठिन सैन्य पोस्ट पर तैनात हैं. वहां उन्होंने मंगलवार को गणतंत्र दिवस मनाया. आईटीबीपी के जवानों की टुकड़ी में महिला जवान भी शामिल हैं, जो ऊंचे स्थानों पर तैनात हैं और गणतंत्र दिवस को मना रही हैं. आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख के दुर्गम स्थानों पर भी तिरंगा लेकर मार्च किया. लद्दाख में 17000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह झील जम गई है. इस पर आईटीबीपी के जवानों ने मार्च करके गणतंत्र दिवस मनाया.
Disha News India Hindi News Portal