नई दिल्ली. किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक चल रही है. वहीं, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, मुबारका चौक और नांगलोई में इंटरनेट की सर्विस अस्थाई तौर पर रोक दी गई है. आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.
ट्रैक्टर रैली के लिए तय रूट पर किसानों के नहीं चलने के कारण दिल्ली के मुख्य चौराहे आईटीओ और लाल किले पर काफी हंगामा हुआ है. इस बीच रिपोर्ट आई है कि प्रदर्शन के दौरान एक हादसे में एक किसान की मौत हो गई. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ा और उसे आंसू गैस के गोले छोड़े गए.
Disha News India Hindi News Portal