नई दिल्ली. आईपीएल की फ्रेंचाइची किंग्स इलेवन पंजाब ने 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली नीलामी से पहले अपना नाम बदलकर पंजाब किंग्स कर लिया. बुधवार को टीम का नया लोगो (प्रतीक चिन्ह) जारी किया गया.
टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन ने ब्रांड की नई पहचान के बारे में कहा, पंजाब किंग्स एक अधिक विकसित ब्रांड नाम है, और हम समझते हैं कि यह हमारे लिए मुख्य ब्रांड पर ध्यान देने का सही समय है. मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है. इस लीग के पहले सत्र (2008) से जुड़ी यह टीम एक बार उपविजेता रही और एक बार तीसरे स्थान पर रही. किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने इस ट्विटर हैंडल से लिखा, यह हमारा अंतिम ट्वीट!
Disha News India Hindi News Portal