नई दिल्ली. आईसीसी ने बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर फैसला करने के लिए 28 जून तक समय दे दिया है. बोर्ड ने 29 मई को बैठक कर आईसीसी से समय मांगने की बात कही थी. इसे आईसीसी ने मान लिया है. इससे पहले महामारी के चलते आईपीएल का 14वां सीजन 29 मैच बाद स्थगित हो गया, जिसे सितंबर में बीसीसीआई यूएई में करवाएगा. बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर पहले ही कह दिया है कि यूएई वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए दूसरा विकल्प है. देश में आयोजन कराना प्राथमिकता है.
आईसीसी बोर्ड के सूत्र ने कहा, हां बीसीसीआई की बात मान ली गई है. उन्हें 28 जून तक समय दिया गया है. उन्हें अगले महीने बोर्ड की बैठक में पूरे प्लान के साथ आना होगा. कोरोना की तीसरी लहरे के खतरे के बीच टूर्नामेंट के भारत में होने पर संशय है. ऐसे में इसका आयोजन यूएई में हो सकता है. हालांकि इसके बाद भी मेजबानी का अधिकार बीसीसीआई के पास ही रहेगा. 2016 का टी20 वर्ल्ड कप भी भारत में हुआ था. देश में अभी भी कोरोना के 1.50 लाख से अधिक केस आ रहे हैं.
Disha News India Hindi News Portal