शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामले में खुलकर अपनी बात रखी है. वे एक बार फिर कमेंट कर विवादों में आ गई हैं. कंगना अपनी बात कहने के लिए इंस्टाग्राम पर आईं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘यही कारण है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री को एक गटर कहती हूं… हर चमकती हुई चीज सोना नहीं होती है, मैं बॉलीवुड के अंदर की दुनिया को उजागर करने जा रही हूं. मैं इसे अपनी अगली फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में दिखाने जा रही हूं… क्रिएटिव इंडस्ट्री में हमें मजबूत वैल्यू सिस्टम और समझ की जरूरत है.’
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा मुश्किल में फंस गए हैं. राज को कल रात 19 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने ‘अश्लील फिल्में’ बनाने और उन्हें मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रकाशित करने से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि मुंबई पुलिस कमिश्नर ने की है. गिरफ्तारी के बाद राज को 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. राज के खिलाफ इस साल फरवरी में मामला दर्ज किया गया था.
Disha News India Hindi News Portal