मुंबई. पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार व्यवसायी राज कुंद्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उन पर अश्लील फिल्म के निर्माण और मोबाइल ऐप के जरिए इसके प्रसार का आरोप है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरवरी अश्लील फिल्म बनाने और ऐप्स के जरिए उसे अपलोड करने के बारे में खुलासा किया था.
हालांकि मुंबई पुलिस ने मामले से जुड़ी और जानकारी हासिल करने के लिए राज कुंद्रा के लिए 7 दिन की पुलिस हिरासत मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने मुंबई पुलिस के आग्रह को अदालत अस्वीकार कर दिया.
इससे पहले अदालत ने राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक के लिए पुलिस रिमांड में भेजने के आदेश दिए थे. जिसके बाद मामले की जांच पड़ताल के लिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच राज को लेकर उनके घर गई थी.
Disha News India Hindi News Portal