मुंबई. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के एक और एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. ‘प्रतिज्ञा’ टीवी सीरियल में ठाकुर सज्जन सिंह का रोल प्ले करने वाले एक्टर अनुपम श्याम (Anupam Shyam) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी उम्र 63 साल थी. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ (Slumdog Millionaire) और ‘बैंडिट क्वीन’ (Bandit Queen) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्टर पिछले साल मुंबई के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. उन्होंने बहुत सी फिल्मों और टीवी शो में काम किया था. एक्टर के बहुत से अंगों से काम करना बंद कर दिया. इस कारण से उनका निधन हो गया. इससे पहले भी वे अपने खराब स्वास्थ्य को लेकर चर्चा में थे. इलाज के लिए पैसों की जरूरत होने पर बहुत से कलाकारों और सरकार की तरफ से भी उनकी आर्थिक मदद की गई थी.
एक्टर के परिवार ने अनुपम श्याम के इलाज के लिए इंडस्ट्री के लोगों से वित्तीय मदद करने का अनुरोध किया था. जानकारी के मुताबिक, अनुपम श्याम के परिवार ने आमिर खान और सोनू सूद से भी मदद मांगी थी. एक्टर मनोज बाजपेयी ने एक्टर के परिवार को एक लाख रुपए की मदद दी थी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें इलाज के लिए 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी थी.
अनुपम पिछले साल से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. अनुपम श्याम ओझा की किडनी में संक्रमण के चलते उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. तबियत में थोड़ा सुधार होने पर उन्होंने प्रतिज्ञा सीजन 2 के साथ टीवी पर वापसी की थी. अनुपम को प्रतिज्ञा सीजन 1 में सज्जन सिंह के किरदार में देखा गया था.
एक मीडिया हाउस को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अनुपम श्याम ने अपने हेल्थ और शो के बारे में जानकारी दी थी. अनुपम जी ने कहा था, ‘हफ्ते में 3 बार मेरा डायलिसिस होता है लेकिन अभी मेरी तबीयत ठीक है और जिसे काम करना होता है वो किसी भी तरह मैनेज कर ही लेता है. अब कुछ भी हो जाए मैनेज तो करना ही पड़ेगा ना. हमारा प्यारा शो है और प्रतिज्ञा शो फिर आया है पार्ट 2 के साथ तो मैं मेरे फैंस को नाराज नहीं कर सकता. मैं डायबिटिक पेशेंट हूं इसलिए थोड़ा प्रॉब्लम हुआ था जब मैं बीमार हुआ था. लेकिन अभी मैं ठीक हूं.’
प्रतिज्ञा सीजन 2 से वापसी करने पर अनुपम जी ने कहा था, ‘ऐसा लगता है की वो सीरियल बंद ही नहीं हुआ है. इतने सालों से चलता ही जा रहा है. बस कुछ नई कहानी ऐड हो गई है और मैं मेरे चाहनेवालों और फैंस का शुक्रिया करता हूं कि उन्होंने हमें इतना प्यार दिया है और उनके प्यार की वजह से ही प्रतिज्ञा सीरियल दोबारा लौटा है.’
इस सीजन में सज्जन सिंह के किरदार के बारे में बात करते हुए अनुपम जी ने बताया था, ‘मेरे किरदार में इस बार बदलाव यही है कि अब शो में मेरे ग्रैंडचिल्ड्रेन आ गए हैं और उनके आने से सज्जन सिंह कूल होकर चलेगा, लेकिन अगर सज्जन सिंह का रौद्र रूप दिखाना पड़ा तो वो भी दर्शकों को दिखेगा. लेकिन अब इस सीजन में सज्जन सिंह जो है वो थोड़ा कूल हो गया है. अपने बच्चों और पोतों के मोह में तो उसका सिचुएशन को डील करने का अंदाज ही अलग हो गया है.’
Disha News India Hindi News Portal