टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां कंटेस्टेंट जीशान खान को घर से बेघर होना पड़ेगा. जी हां, आपने बिलकुल सही सुना है. आज के एपिसोड में प्रतीक सेजपाल और निशांत भट्ट के साथ लड़ाई के दौरान बदसलूकी करना जीशान खान को महंगा पड़ा.
जीशान एक टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल और निशांत भट के साथ हिंसक हो गए. दरअसल, ये घटना आज एक टास्क के दौरान घटी, जब जीशान फिजिकली निशांत से जबरन उनकी चीजें छिनने लगे, तभी प्रतीक बीच में आ गए और जीशान से कहने लगे कि वह ऐसा न करें. इस हिंसक झड़प के दौरान बिग बॉस ने जीशान खान को घर से निकालने का फैसला लिया.
Disha News India Hindi News Portal