मुंबई. बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता धमेंद्र की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है. जिसके बाद उन्हें मुंबई स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया. हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है और वह घर वापस आ गए हैं.
धमेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी हेल्थ अपडेट से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया कि बैक पेन होने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था, लेकिन अब वह बिल्कुल सही हैं और घर वापस आ गए हैं
हेल्थ ठीक होने के बाद धमेंद्र ने अपने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया और कहा कि किसी भी चीज को जरूरत से ज्यादा नहीं करना चाहिए. मैंने ऐसा किया, इसलिए मुझे हॉस्पिटल की सैर करनी पड़ी और 3-4 दिन मैं काफी परेशान रहा. हालांकि आप सभी की दुआ से मैं वापस आ गया हूं. अब मैं पहले से ज्यादा केयरफुल हो गया हूं.
गौरतलब है कि धमेंद्र 86 साल के हैं और स्क्रीन से लंबे समय से दूर होने के बावजूद एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वह करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखेंगे. इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन और शबाना आजमी हैं.
Disha News India Hindi News Portal