नई दिल्ली. भारत के चुनाव आयोग ने बुधवार को उपराष्ट्र्रपति चुनाव को लेकर जानकारी दी. आयोग ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव 6 अगस्त के लिए निर्धारित हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान का समय 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और उसी दिन वोटों की गिनती की जाएगी. तो माना जा रहा है कि 6 अगस्त को भारत को अपना नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा.
चुनाव आयोग 5 जुलाई को चुनाव कराने की अधिसूचना जारी करेगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है. नामांकन की समीक्षा 20 जुलाई को होगी और आवेदन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जुलाई है.
Disha News India Hindi News Portal