Saturday , December 6 2025
Breaking News

इस दिन से शुरू होगा अमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल

Share this

नई दिल्ली। ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 23 सितंबर से शुरू होगा और प्राइम मेंबर्स को 24 घंटे पहले एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा। अमेजन इंडिया ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस दौरान ग्राहक सबसे व्यापक चयन विकल्पों, बेहतरीन कीमतों और सबसे तेज डिलीवरी का आनंद ले पाएंगे। स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ब्यूटी, होम एसेंशियल्स, किराना सामान और अन्य सभी लोकप्रिय कैटेगरी में आकर्षक डील, शानदार शॉपिंग अनुभव, एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड एवं ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत त्वरित छूट, अग्रणी बैंकों के रोमांचक ऑफर और अमेजन-पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त कैशबैक के साथ इसमें सबके लिए कुछ न कुछ खास होगा।

अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (कैटेगरीज) सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, “अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल भारतीय त्योहारों की भावना का उत्सव है, जो ग्राहकों, विक्रेताओं और ब्रांड्स को देश के सबसे बड़े शॉपिंग समारोह में एक साथ लाता है। इस साल ग्राहक एक लाख से अधिक प्रोडक्ट्स पर साल की सबसे कम कीमतों, ब्लॉकबस्टर डील्स, रोमांचक नये लॉन्च, मनोरंजन आदि का आनंद ले सकेंगे। लाखों उत्पादों पर जीएसटी में कमी और विक्रेताओं द्वारा पहले से तैयार की गयी शानदार डील्स के साथ, ग्राहक बेहतरीन बचत कर सकेंगे।”

अमेजन ने पूरे भारत में त्योहारी सीजन से पहले 45 नये डिलीवरी स्टेशनों की शुरुआत की घोषणा की है। ये डिलीवरी स्टेशन मझौले और छोटे शहरों में खोले गये हैं ताकि वहां के ग्राहकों को और बेहतर जोड़ा जा सके। उत्तर प्रदेश के रायबरेली और बुलंदशहर, तमिलनाडु के मराईमलाई और तिरुचिरापल्ली, पश्चिम बंगाल के हावड़ा और पूर्वी मिदनापुर, अंडमान के पोर्ट ब्लेयर, आंध्र प्रदेश के नरसिपटनम, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और उधमपुर, झारखंड के रांची और गिरिडीह, तथा असम के तिनसुकिया और सिलचर सहित कई अन्य शहर शामिल हैं।

अमेजन के पास अब देशभर में लगभग 2,000 लास्ट माइल डिलीवरी स्टेशन हो गये हैं। हाल ही में उसने 12 नये फुलफिलमेंट सेंटर और छह नये छंटनी केंद्र शुरू किये थे। इससे 86 लाख क्यूबिक फीट स्टोरेज क्षमता और पांच लाख वर्ग फीट सॉर्टेशन एरिया जुड़ा है। कंपनी ने ग्राहकों के ऑर्डर समय पर और भरोसेमंद तरीके से डिलीवर करने के लिए 1,50,000 से अधिक अस्थायी रोजगार के अवसर भी तैयार किये हैं।

अमेजन इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के उपाध्यक्ष (परिचालन) अभिनव सिंह ने कहा, “अमेजन में हमारा निरंतर लक्ष्य हर भारतीय तक सबसे व्यापक चयन को सबसे तेज गति से पहुंचाना है। पिछले वर्ष की तुलना में हम पहले ही 50 प्रतिशत अधिक शहरों में उसी दिन डिलीवरी और दोगुने स्थानों पर अगले दिन की डिलीवरी कर रहे हैं। नये डिलीवरी स्टेशनों की शुरुआत हमें मझौले और छोटे शहरों में रहने वालों सहित देशभर के ग्राहकों तक और भी तेजी से और भरोसेमंद तरीके से खुशियां पहुंचाने में सक्षम बनाती है।”

Share this
Translate »