Saturday , December 6 2025
Breaking News

एक ही दिन में निवेशक हो गए अमीर, इस शेयर ने मार्किट में मचाया धमाल

Share this

नई दिल्ली(उत्तम हिन्दू न्यूज)- अमेरिकी शेयर मार्केट में कई गजब के स्टॉक हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले एक झटके में अमीर बन गए। वहीं, मार्किट में एक शेयर ने झटके से निवेशकों को अमीर बना दिया। ई-कॉमर्स और पैकेजिंग कंपनी एटको होल्डिंग्स का शेयर एक ही दिन में 3000% उछल गया।

पैकेजिंग कंपनी का ये स्टॉक 18.86 डॉलर पर ओपन होने के बाद 83.12 डॉलर तक चढ़ गया था, हालांकि कारोबार खत्म होते-होते इसकी रफ्तार धीमी पड़ी। लेकिन फिर भी ये 3008.97% की उछाल के साथ 45.08 डॉलर पर क्लोज हुआ। खास बात ये है कि बीते साल 2024 से ही महज 1-2 डॉलर के प्राइस रेंज में कारोबार कर रहा था और बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 5 सितंबर को एक शेयर की कीमत 1.43 डॉलर थी, लेकिन सोमवार को जब अमेरिकी शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, तो ये अचानक जोरदार तेजी के साथ 18 डॉलर के पार खुला और 83.12 डॉलर का अपना लाइफ टाइम हाई लेवल छू लिया। इसके पहले ये करीब साढ़े तीन साल में 99% तक टूटा था।

दरअसल, हाल ही में इसने क्रिप्टो की दुनिया में कदम रखा है। कंपनी ने वर्ल्ड कॉइन नामक क्रिप्टो प्रोजेक्ट में बड़ा निवेश किया है, जिसमें ओपनएआई फाउंडर सैम आल्टमैन बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। इस खबर के आने के बाद ही शेयर रॉकेट बना हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें, तो एटको होल्डिंग्स ने इस क्रिप्टो प्रोजेक्ट में निवेश के लिए कंपनी ने 25 करोड़ डॉलर का फंड भी जुटाया है। कंपनी के नए कदम और क्रिप्टो मार्केट के बढ़ते दायरे के साथ ही बिटकॉइन समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसियों में बीते कुछ समय में आई तूफानी तेज से निवेशकों के सेंटीमेंट पर जबरदस्त असर पड़ा और इसकी बंपर खरीदारी शुरू हो गई और इसका भाव आसमान पर पहुंच गया।

Share this
Translate »