नई दिल्ली। तमाम दिल दहलाने वाले हादसों को देखकर भी हाल फिलहाल लोगों में कोई सुधार होता नजर नही आ रहा है और लापरवाही और रफ्तार के चलते रोज ही कोई नया हादसा सामने आ रहा है।
सबसे अहम बात तो ये है कि खासकर स्कूली बच्चों की बसों का जब-तब हादसे का शिकार होना एक बेहद ही गंभीर और चिंतनीय विषय है। इसी क्रम में अब आज सुबह लापरवाही और रफ्तार के चलते जयपुर के कोटपूतली के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक स्कूल बस और प्राइवेट बस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में लगभग 25 स्कूली बच्चे घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और मौजूद लोगों ने बच्चों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Disha News India Hindi News Portal