संजय दत्त की फिल्म लगे रहो मु्न्नाभाई में रिटायर्ड टीचर का रोल करने वाले वेटरन एक्टर और मराठी डायरेक्टर डॉ. हेमू अधिकारी का सोमवार को निधन हो गया.
81 साल की उम्र में हेमू अधिकारी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. मराठी रंगभूमी के वरिष्ठ कलाकार डॉ. हेमू अधिकारी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अहम भूमिका निभाई थी. डॉ. अधिकारी का मराठी रंगभूमी में काफी नाम था. उन्होंने कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. साथ अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता.हेमू अधिकारी की मौत की वजह का अभी पता नहीं चल सका है. हालांकि, ये खबर सामने आई है कि वो पिछले डेढ़ साल से बीमार थे. परिवार में हेमू की वाइफ, दो बेटियां और एक बेटा है.
Disha News India Hindi News Portal