Saturday , May 24 2025
Breaking News

‘लगे रहो मुन्नाभाई’ के एक्टर हेमू अधिकारी का निधन

Share this

संजय दत्त की फिल्म लगे रहो मु्न्नाभाई में रिटायर्ड टीचर का रोल करने वाले वेटरन एक्टर और मराठी डायरेक्टर डॉ. हेमू अधिकारी का सोमवार को निधन हो गया.

81 साल की उम्र में हेमू अधिकारी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. मराठी रंगभूमी के वरिष्ठ कलाकार डॉ. हेमू अधिकारी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अहम भूमिका निभाई थी. डॉ. अधिकारी का मराठी रंगभूमी में काफी नाम था. उन्होंने कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. साथ अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता.हेमू अधिकारी की मौत की वजह का अभी पता नहीं चल सका है. हालांकि, ये खबर सामने आई है कि वो पिछले डेढ़ साल से बीमार थे. परिवार में हेमू की वाइफ, दो बेटियां और एक बेटा है.

Share this
Translate »