मथुरा। द्वारका के शंकराचार्य ने आज भाजपा पर गंभीर आरेाप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लिए राम मंदिर मुद्दा सत्ता पाने का साधन मात्र है इसीलिए उसकी मन्दिर निर्माण में कोई दिलचस्पी नही है।
गौरतलब है कि आज राम मंदिर को लेकर द्वारका के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार राम मंदिर बनवाना नहीं चाहती है। वह आगामी लोकसभा चुनाव में राम मंदिर के नाम पर सिर्फ सत्ता पाना चाहती है।
इसके साथ ही स्वरूपानंद सरस्वती ने संसद में दिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि लोकसभा में राहुल ने पप्पू कहने का विरोध नहीं बल्कि भाजपा की नीतियों का विरोध किया।
ज्ञात हो कि चातुर्मास प्रवास के लिए वृंदावन आए शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि ब्रज की इस पावन भूमि में भगवान का स्मरण जीव को न केवल भक्ति और मोक्ष प्रदान करता है बल्कि शक्ति और शांति भी देता है।
Disha News India Hindi News Portal