नोएडा। उत्तर प्रदेश की एटीएस और पश्चिम बंगाल पुलिस की साझा कारवाई में आज जनपद नोएडा से दो बांग्लादेशी आतंकियों को पकड़ने में भारी कामयाबी मिली है। दोनों ही आतंकी बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिदीन के सदस्य बताए जाते हैं।
बताया जाता है कि दोनों की पहचान बांग्लादेश निवासी मुशर्रफ उर्फ मूसा तथा रुबेल अहमद के रूप में हुई है। दोनों को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने से गिरफ्तार किया गया है। एटीएस, पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में किसी बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इस संबंध में ज्यादा जानकारी पूछताछ के बाद ही मिलेगी।
ज्ञात हो कि जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) का गठन वर्ष 1998 में अब्दुल रहमान ने ढाका डिवीजन के पालमपुर में किया था। 2005 में जेएमबी ने एक एनजीओ पर हमला किया था जिसके बाद बांग्लादेश सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था।
Disha News India Hindi News Portal