लखनऊ। तीन तलाक संबंधी बिल को लेकर बेहद गंभीर डाक्टर समीना खान ने आज चेतावनी के लहजे में कांगेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा कि अगर कांग्रेस ने संसद में इस पर समर्थन नही किया तो वह खुद ही उनके घर बारात लेकर पहुच जाऐंगी।
गौरतलब है कि तीन तलाक संबंधी बिल को संसद में पारित होने से रोकने के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, देवबंद समर्थक और महागठबंधन के नेता एक साथ हैं। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हैं।
वहीं इस बाबत समीना का कहना है कि राहुल गांधी अगर बिल पास कराने में सहयोग नहीं करते तो इसका मतलब यह है कि वह तीन तलाक और हलाला के पक्ष में हैं। एेसी स्थिति में उन्हें तलाक पीड़ित 4 महिलाओं से विवाह करना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते तो वे खुद बारात लेकर उनके घर जाएंगी।
ज्ञात हो कि संभल की मूल निवासी डॉ. समीना खुद 2 बार तीन तलाक से पीड़ित हैं। उन्होंने व 6 अन्य महिलाओं ने तीन तलाक और हलाला को असंवैधानिक करार देने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। इनमें बुलंदशहर के गांव जौलीगढ़ निवासी रानी शबनम और सिकंदराबाद निवासी फरजाना भी शामिल हैं।
Disha News India Hindi News Portal