नई दिल्ली। बीजेपी के हिन्दुत्व कार्ड का बखूबी जवाब देने के लिए अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी कमर कस ली है। जिसके तहत उन्होंने अपनी कैलाश मानसरोवर की यात्रा की तैयारी तेज कर दी गई है। हाल फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच कैलाश मानसरोवर की यात्रा करेंगे।
गौरतलब है कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा को राहुल गांधी और कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर झुकाव के तौर पर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के हिंदुत्व के कार्ड का ये जवाब है। गुजरात चुनाव के दौरान भी कांग्रेस की तरफ से कहा गया था कि राहुल गांधी सच्चे शिवभक्त हैं। एक शिवभक्त के लिए कैलाश मानसरोवर की यात्रा सबसे प्रमुख यात्रा मानी जाती है।
इस यात्रा से राहुल गांधी मीडिया की सुर्खियां भी बंटोरने में कामयाब हो सकते हैं। इस यात्रा से राहुल गांधी के दो पहलू भी लोगों के सामने आएंगे। इसके साथ ही कांग्रेस को इससे पार्टी की इमेज बदलने में कामयाबी मिल सकती है।
Disha News India Hindi News Portal