नई दिल्ली। पड़ोसी देश नेपाल में आज एक बेहद ही दर्दनाक हादसा उस वक्त सामने आया जब नेपाल की पहाड़ियों पर सात लोगों को ले जा रहा एक चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और एक महिला यात्री को बचा लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल पहाड़ पर फंसे लोगों को बचाने के लिए किया जाता था। यह एयरबस निर्मित ईयूरुइल हेलीकॉप्टर नेपाल के अल्टीट्यूड एयर से संबंधित था।
जबकि वहीं त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के मुताबिक हेलीकॉप्टर बचाव विमान इलाके का निरीक्षण कर रहा था जबकि सेना और पुलिस के जवान पर्वत पर चल रहे थे। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना नेपाल की राजधानी काठमांठू के उत्तर पश्चिम में 80 किलोमीटर की दूरी पर हुई है।
इसके साथ ही नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि गायब चॉपर हेलिकॉप्टर को एक घने जंगल के अंदर सत्यवती नामक जगह पर देखा गया है। क्रैश साइट 5500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और बचाव अभियान का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन खराब मौसम ऑपरेशन में बाधा डाल रहा है।
Disha News India Hindi News Portal