लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नवजात शिशुओं की हुई मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नवजात शिशुओं की मृत्यु की घटना को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि इस घटना में कोई भी लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Disha News India Hindi News Portal