नई दिल्ली! मोदी सरकार की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान 23 सितंबर को लांच हो जाएगी. इस योजना को लेकर काफी संख्या में लोग आशान्वित हैं कि इसके दायरे में आने से उन्हें सस्ता या फिर फ्री इलाज मिल जाएगा. इस योजना को लागू करने वाली शीर्ष संस्था नेशनल हेल्थ एजेंसी ने अपनी वेबसाइट और हेल्पलाइन लांच कर दी है. वेबसाइट का नाम mera.pmjay.gov.in और हेल्पलाइन का नंबर 14555 है.
इन दोनों पर आप संपर्क करके ये जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आप इस योजना के लाभार्थी हैं या नहीं. योजना के तहत 5 लाख रुपए के फ्री इलाज की सुविधा मिलनी है. अपने मोबाइल नंबर या राशन कार्ड की मदद से कोई भी यह जांच सकता है कि वह लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं. ओटीपी से वेरीफिकेशन के बाद ऑनलाइन केवाईसी पूरा करना होगा. इसमें कोई मानवीय दखल नहीं है. वैसे जिन स्थानों पर पायलट प्रॉजेक्ट की शुरुआत हो चुकी है वहां के सरकारी जिला अस्पतालों में आयुष्मान मित्र की नियुक्ति की गई है जो मरीजों की मदद करेंगे और लाभार्थी व हॉस्पिटल के बीच समन्वय स्थापित करेंगे. राज्यों के सभी सरकारी अस्पताल इस स्कीम में शामिल माने जाएंगे.
Disha News India Hindi News Portal