मुंबई! मशहूर अभिनेता व राजनेता राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर पर गोवा में एफआईआर दर्ज हुई है. बताया जा रहा है कि प्रतीक पर आरोप है कि उन्होंने एक स्कूटर को टक्कर मारी है और गलत भाषा का इस्तेमाल किया. मामले संबंधी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने कहा है कि दुर्घटना बुधवार शाम पणजी-मैपूस राजमार्ग पर हुई थी. शिकायतकर्ता पाउलो कोर्रिया ने आरोप लगाया कि जब बुधवार की शाम वह अपनी बहन के साथ किसी काम से जा रहे थे, तब बब्बर ने अपनी कार से उनके स्कूटर को तेज टक्कर मारी. इसके बाद बब्बर ने उनके खिलाफ गंदी भाषा का इस्तेमाल भी किया.
वहीं, यह बात भी सामने आई है कि बब्बर ने खुद पर मामला दर्ज होने के बाद कोर्रिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही, प्रतीक बब्बर ने आरोप लगाया कि कोर्रिया ने उनकी कार की खिड़की तोड़ दी और उन पर हमला करने की कोशिश भी की.
Disha News India Hindi News Portal