महाराष्ट। मुंबई के नायर अस्पताल में एक ऐसा हादसा सामने आया है जिससे न सिर्फ लोगों का दिल दहल जाएगा बल्कि लोग अब एमआरआई कराने के दौरान रहेगें बहुत ही सावधान ताकि ऐसा हादसा उनके साथ न हो सके।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजेश मारू अपनी मां का एमआरआई कराने अस्पताल आए थे। एमआरआई रूम में मौजूद वॉर्डबॉय ने राजेश को ऑक्सीजन सिलेंडर वहां लाने को कहा. हालांकि राजेश जैसे ही सिलेंडर लेकर रूम में पहुंचा तो एमआरआई मशीन ने उसे अंदर खींच लिया. इस दौरान राजेश के हाथ में मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर भी खुल गया और गैस पूरी पेट में चली गई।
चश्मदीदों के मुताबिक, ऑक्सिजन पेट में जाते ही वह गुब्बारे की तरह फूलने लगा। उसकी आंखें बाहर आ गईं। राजेश को काफी नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने सरकारी अस्पताल के वॉर्ड वॉय और एमआरआई स्कैन में काम करने वाली एक महिला के खिलाफ 304 (A) के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
Disha News India Hindi News Portal