Thursday , October 31 2024
Breaking News

एक्शन में भारतीय सेना के शेर, मुठभेड़ में हुए छह और आतंकी ढेर

Share this

श्रीनगर। घाटी में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों पर कहर बरपाना लगातार जारी है इसी क्रम में आज भी एक जोरदार ऑपरेशन के तहत वहां एक मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए और इस दौरान एक सैनिक भी शहीद हो गया। वहीं इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई जबर्दस्त गोली बारी में एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य स्थानीय लोग घायल हो गए, जिससे युवकों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण झड़प हो गई।

वहीं इस बाबत जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने देर रात हिपुरा बाटागुंड गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं जिससे अभियान मुठभेड़ में बदल गया।

साथ ही अधिकारी ने कहा, ”शुरुआती गोलीबारी में 34आरआर का एक जवान घायल हो गया था। जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि, 34आरआर का एक जवान नजीर अहमद, जो गंभीर रूप से घायल हो गया था, ने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में छह आतंकवादी ढेर हो गए और उनके शव घटनास्थल से बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं। 

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के पास गोलीबारी में पांच नागरिकों को भी गोली लग गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि शोपियां और कुलगाम जिले में एहतियाती तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है।

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों के वाहनों पर पत्थरबाजी की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल आतंकियों के मारे जाने के बाद शोपियां में प्रदर्शनकारियों सुरक्षा बलों के वाहनों पर जमकर पत्थरबाजी की है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से जारी किए गए वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि काले कपड़े पहने हुए प्रदर्शनकारी सेना वाहनों पर जमकर पत्थरबाजी कर रहे हैं।

Share this
Translate »