Thursday , October 31 2024
Breaking News

अब हिमाचल में हआ बड़ा बस हादसा नौ की हुई मौत दो दर्जन से अधिक घायल

Share this

नई दिल्ली। अभी देश के राज्य कर्नाटक में एक प्राइवेट बस के नहर में गिरने को 24 घण्टे भी नही बीते थे कि अब हिमाचल प्रदेश में एक बस के खड्ड में गिरने से तकरीबन 9 लोगों की मौत हो गई वहीं कई अन्य घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रेणुका में दर्दनाक हादसा हुआ है। नाहन-रेणुका सड़क मार्ग पर एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ददाहू से लगभग छह किलोमीटर पीछे जलाल पुल से रेलिंग को तोड़ते हुए बस खड्ड में जा गिरी। हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

रेणुका से नाहन की ओर आ रही बस मीनू कोच बताई जा रही है। घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन और ददाहू अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है जबकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन भी मुस्तैद हो गया है। रेणुका में 23 नवंबर को मेला संपन्न हुआ है। काफी तादाद में लोग यहां पहुंचे थे। ऐसे में घायलों और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Share this
Translate »