नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हासिल हुई जब उसके हाथ जेकेआईएस के तीन कुख्यात आतंकियों को गिरफ्तार किया। आतंकियों के पास से हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है।
बताया जाता है कि तीनों आतंकियों के नाम ताहिर अली खान उर्फ अली मोहम्मद, हरीश मुस्ताक खान उर्फ मुस्ताक अहमद और आशिफ सुहैल नदाफ उर्फ लतीफ है। ये तीनों आतंकी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे। ये तीनों आतंकी जम्मू-कश्मीर इस्लामिक स्टेट के सदस्य हैं।
ज्ञात हो कि इससे पहले मंगलवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक खूंखार आतंकी अंसार-उल-हक को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट से मंगलवार को गिरफ्तार किया था।
अंसार-उल-हक पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की सीआईडी यूनिट एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की हत्या का आरोप था। इसके बाद अंसार-उल-हक के पांच करीबी दोस्तों की तलाश में दिल्ली-एनसीआर में पुलिस छापेमारी की थी।
दरअसल, खुफिया अलर्ट में कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर में 28 अक्तूबर को सीआईडी अफसर मीर की हत्या के बाद से ही फरार पांचों दहशतगर्द दिल्ली-एनसीआर में पनाह ले सकते हैं।वहीं बीते 8 सितंबर को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इस्लामिक स्टेट इन जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था।
Disha News India Hindi News Portal