Friday , November 1 2024
Breaking News

सरकार ने नेशनल पेंशन स्कीम में बढ़ाई हिस्सेदारी, मिलेगा टैक्स में भी फायदा

Share this

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने सोमवार को नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) में कई बदलावों की घोषणा की। सरकार ने एनपीएस में अपना योगदान 10 फीसदी बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया है। हालांकि कर्मचारियों का न्यूनतम योगदान 10 प्रतिशत बना रहेगा। यह योजना जनवरी, 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू हुई थी लेकिन 2009 में इसे सभी वर्गों के लिए खोल दिया गया था।

इसके अलावा अब रिटायरमेंट के बाद निकाली गई 60 फीसदी की रकम को टैक्स-फ्री कर दिया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कर्मचारियों के 10 फीसदी तक योगदान के लिए आयकर कानून की धारा 80 सी के तहत कर प्रोत्साहन की भी घोषणा की। इसका फायदा करीब 36 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा।

Share this
Translate »