लखनऊ। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी प्रदेश में बच्चियों के साथ दरिंदगी का सिलसिला थमता नजर नही आ रहा है। इसी क्रम में अब जनपद एटा में एक दरिंदे ने सारी हदें पार करते हुए एक मानसिक रूप से बीमार मासूम को अपना शिकार बना डाला। बच्ची के परिजनों ने कोतवाली देहात में मामले की रपट दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि जनपद एटा में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची मानसिक बीमार है। घटना गुरुवार दोपहर की है। गांव का 22 वर्षीय युवक कालीचरन बच्ची एक खाली पड़े मकान में बहला फुसलाकर ले गया। जहां आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक बच्ची को मकान के अंदर छोड़कर फरार हो गया।
वहीं जब कुछ समय बाद पीड़ित बच्ची किसी तरह घर पहुंची और घटना से परिजनों को बताई। परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित बच्ची को पहले तो उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की रिपोर्ट बच्ची के परिजनों ने थाना कोतवाली देहात में दर्ज कराई है। आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Disha News India Hindi News Portal